पेशाब में जलन क्यों होती है? | Dysuria Causes and Symptoms in Hindi



क्या आप डिस्यूरिया नाम की बीमारी से वाकिफ हैं? अगर हां तो ये भी जानते होंगे की येह बीमारी आपकी किडनी के लिए बेहद खतरनाक है। आज की हमारी यह वीडियो डिस्यूरिया क्या होता हैं, और इसका इलाज क्या हैं इसके बारे में है। तो इस वीडियो को अंत तक पूरा देखे ताकि आप डिस्यूरिया से सम्बंधित कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी से वंचित न रह जाये| आपके पेशाब में जलन का एक कारन डिस्यूरिया भी है। इस बीमारी में आपको पेशाब करते वक़्त एक अजीब तरह की दर्द और जलन का एहसास होता हैं। ये तकलीफ शुरू में तो सहनशील होती हैं लेकिन वक़्त पर इलाज न मिलने पर यह बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है। जिसके लिए आपको आयुर्वेद का सहारा लेना होगा| क्योकि अंग्रेजी दवाइयों से तो डिस्यूरिया जैसी बीमारी का इलाज हो पाना मुमकिन नहीं है। वैसे तो डिस्यूरिया हो या कोई भी दूसरी बीमारी उसके होने का कारन कही न कही हम खुद ही होते है। डिस्यूरिया बीमारी के प्रमुख कारन है - पानी का सेवन कम करना और पेशाब रोकना। जी, आपने बिलकुल सही समझा है, यही दो कारण है जो आपकी किडनी को भी ख़राब करते है। वैसे तो डिस्यूरिया के और भी कारन हैं जो हमने यहाँ दर्शाये हैं, चलिए उन पर एक नज़र डालते है। * यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन * प्रोस्टेट ग्लैंड * ब्लैडर के अंदर भाग में सूजन * किडनी स्टोन्स * ओवेरियन सिस्ट्स * वैजिनल इन्फेक्शन * ब्लैडर कैंसर चलिए अब जानते हैं कि पेशाब में जलन होने की वजह से आपको शरीर में और कौन-कौन सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है? * रुक - रुक कर पेशाब आना या फिर कम पेशाब आना * कभी तो पेशाब में जलन की वजह से पेशाब आना बंद ही हो जाता हैं * कभी-कभी पेशाब में रक्त की मात्रा भी पायी जाती हैं * पेशाब में झाग का आना भी इस बीमारी में आम बात हैं यदि आप इनमे से कोई भी प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं तो डॉक्टर से सम्पर्क करे और इन्हे नज़रअंदाज न करे। क्योकि नज़रअंदाज़ी से आप अपने लिए और मुसीबतो को बुलावा दे देंगे|



Comments